BSSC Document Upload 2024
Latest Job Daily Update

Bihar BSSC Document Upload 2024 : बिहार BSSC में फॉर्म भरे हुए छात्र यहां से करें डॉक्यूमेंट अपलोड 2024। Bihar Staff Selection Commission BSSC Edit Form / Doucement Upload 2024

BSSC Document Upload 2024

BSSC Document Upload 2024 : बिहार एसएससी फॉर्म का दस्तावेज अपलोड तिथि 18/01/2024 से लेकर 18/02/2024 तक जारी किया गया है, जो बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा अगर आपने भी बिहार एसएससी के लिए फॉर्म ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर 2023 से लेकर 9 दिसंबर 2023 के बीच किया था। तो आपके लिए बड़ी अपडेट की खबर आ चुकी है। BSSC Inter Level Edit & Upload Documents 2024

Job Alert’sJoin Now
Whatsapp GroupJoin Now

Bihar Staff Selection Commission (BSSC)

बिहार एसएससी (Bihar BSSC) द्वारा फिर से सभी उम्मीदवार जो फार्म का ऑनलाइन आवेदन किए थे उन सभी से डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा जा रहा है। सभी उम्मीदवार यहां से अपने बिहार एसएससी फॉर्म में एडिट (Edit) ऑप्शन के माध्यम से डॉक्यूमेंट को अपलोड (Document Upload) करेंगे जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है। Bihar SSC 2nd Inter Level Edit Form 2024.

बिहार एसएससी फॉर्म में सुधार कलेक्शन 2024 (Bihar BSSC Form Online Correction 2024)

बिहार एसएससी (Bihar SSC) फॉर्म भरते समय, किसी भी प्रकार की कोई स्पेलिंग गलती या कोई डिटेल्स गलती भर गया है तो आप उसे सुधार कर सकते हैं जिसकी तिथि जारी कर दी गई है इसके साथ ही फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड (BSSC Document Upload) करने की सुविधा दी गई है जिसके माध्यम से फॉर्म में सुधार कर आप अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं। BSSC Inter Level Correction Form 2024.

Bihar SSC Documents Upload 2024

  • बिहार एसएससी फॉर्म का डॉक्यूमेंट अपलोड (BSSC Document Upload 2024) करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ कर अपने डॉक्यूमेंट को सफलतापूर्वक अपलोड करेंगे।
  • बिहार एसएससी फॉर्म डॉक्युमेंट अपलोड (BSSC Document Upload Online) करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक एडिट फॉर्म (Edit Form) और डॉक्यूमेंट अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपके सामने Bihar Staff Selection Commission BSSC का आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगा।
  • यहां पर आप देख पाएंगे लोगों ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने को कहा जा रहा है जिससे आप भरेंगे इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने बिहार एसएससी का आपका पर्सनल डिटेल्स खुल जाता है।
  • यहां पर आप एजुकेशन ऑप्शन में जाकर सुधार भी कर सकते हैं।
  • अब यहां पर आपके सामने तीसरा ऑप्शन अपलोड डॉक्युमेंट्स पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपके सामने डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा जा रहा है।

यहां पर आप ये सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को यहां पर अपलोड करना होगा।

  • मैट्रिक मार्कशीट (10th Marksheet)
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट (10th Certificate)
  • इंटर मार्कशीट (12th Marksheet)
  • इंटर सर्टिफिकेट (12th Certificate)
  • एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ आधार (कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • एनसीएल प्रमाण पत्र (NCL)
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS – जनरल कैटेगरी के लिए)
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट (Computer Course Certificate)
  • टाइपिंग सर्टिफिकेट (Typing Certificate)
  • ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट को पीएफ के रूप में 50 कवि से लेकर 1MB के साइज में अपलोड करना होगा।,
  • डॉक्यूमेंट सफलतापूर्वक अपलोड हो जाने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने बिहार एसएससी का डॉक्यूमेंट अपलोड (Bihar SSC Documents Upload Online 2024) होने के बाद प्रिंट आउट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप प्रिंट आउट कर निकाल सकते हैं या फिर अपनी मोबाइल लैपटॉप में सेव कर रख सकते हैं।
Edit Form / Doucement UploadClick Here
Doucement Upload NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupJoin Now

यह भी पढ़े >>>>

Bihar Board Matric Final Admit Card Download 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओरिजिनल एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड।

Indian Airforce Bharti 2024: भारतीय वायु सेना में 12वीं पास भर्ती 2024

NTA UGC NET Result 2024: National Testing Agency (NTA) UGC NET Result.

CTET Admit Card 2024, CTET एडमिट कार्ड डाउनलोड, Central Teacher Eligibility Test (CTET).

NTA JEE MAINS Admit Card 2024 : National Testing Agency (NTA) JEEMAINS Admit Card 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *